दर्दनाक हादसा: बस से कुचलकर मासूम की मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरहीं गांव में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसे में दो साल के मासूम की मौत हो गई। टॉफी खरीदने के लिए घर से बाहर आया मासूम स्कूल बस की चपेट में आ गया। इसी बस में सवार होकर उसके चचेरे भाई समेत गांव के अन्य बच्चे स्कूल गए। बस के आगे जाने के बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई।
मधुपुर में संचालित एक निजी स्कूल की बस रोजाना की तरह सुबह सोमवार की सुबह गौरही गांव पहुंची। गांव के बच्चों को बैठाने के बाद बस आगे रवाना हो गई। बस जाने के बाद लोगों की नजर पड़ी तो वह सन्न रह गए। बस की चपेट में आने से अजय मौर्य के पुत्र अथर्व (दो) की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा कि अथर्व पास में स्थित गुमटी से टॉफी खरीदने के लिए स्कूल जा रहे अपने चचेरे भाई समेत अन्य बच्चों के पीछे-पीछे घर से बाहर आया था, लेकिन अनजाने में वह बस के नीचे आ गया, जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। सूचना पर पहुंची सुकृत चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल मधुपुर की बस और उसके
चालक दीपक विश्वकर्मा निवासी बट राबर्ट्सगंज को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
By-Dhiraj Singh
No comments