वाद विवाद के दौरान हुई मारपीट में दो घायल
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर दिघार बाजार में गत बुधवार की सायं दो पक्षों में वाद विवाद के दौरान हुई मारपीट सगे भाई प्रिन्स पांडेय व अमरिश पांडेय निवासी गांव रामपुर घायल हो गए। जिनका जिला चिकित्सालय बलिया में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रिन्स पांडेय व अमरिश पांडेय का किसी बात को लेकर सत्यदेव पांडेय, तरूण पांडेय,आकाश सिंह से वाद विवाद के दौरान लाठी डंडा से हुई मारपीट में प्रिन्स पांडेय व अमरेश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कर घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतू दविश दी जा रही है।
इस सम्बन्ध में सीओ बैरिया मु. उस्मान ने बताया कि चाकूबाजी की सूचना नहीं है। मारपीट के संबंध में तहरीर मिली है। मेडिकल के बाद यदि धारदार हथियार का प्रयोग की रिपोर्ट आती हैं तो उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
पुनीत केशरी
No comments