Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

और छूमंतर हुआ बिच्छू के डंस का प्रभाव

 



बलिया। बलिया जिले के वैना गांव निवासी अखिलेश सिंह को खेत की सिंचाई करते समय विषैला बिच्छू डंक मार दिया था। जिससे वह बेहाल हो गए थे। आनन-फानन में उन्होंने पकड़ी धाम स्थित मां काली के दरबार में शरण ली।



अखिलेश ने बताया कि मां के दरबार में पहुंचते ही मानों चमत्कार हुआ और विषैला बिच्छू के डंस का प्रभाव कमतर होने लगा। कुछ ही देर में वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए।

मां काली के पुजारी राम बदन भगत से आपबीती सुनाते हुए अखिलेश ने कहा कि मां के दरबार में आकर प्रार्थना की। इस दौरान वहां न कोई झाड़ फूंक हुईं और न कोई औषधि का सेवन किया। बस मां के आशीर्वाद से ही सब कुछ ठीक हो गया। 





डेस्क

No comments