Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ड्यूटी के दौरान सेना का जवान हुआ शहीद, गार्ड ऑफ ऑनर देकर हुई अंतिम विदाई

 



दुबहर। थाना क्षेत्र के बैजनाथ छपरा निवासी भारतीय सेना के एक जवान की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जवान का शव भारतीय सेना द्वारा मंगलवार की देर रात अरूणाचल प्रदेश से बलिया स्थित उसके पैतृक गांव भेजा गया। जहां पर जवान को दुबहर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई की गई। जवान के मौत की खबर पाकर गांव एवं क्षेत्र के लोगों का पूछार करने एव॔ श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले का तांता लगा रहा।

जानकारी के अनुसार बैजनाथ छपरा निवासी विश्वामित्र यादव उम्र- लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नगीना यादव भारतीय सेना में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। 29 अक्टूबर को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में सेना के सहकर्मियों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान का शव मंगलवार की देर रात उनके पैतृक गांव बैजनाथ छपरा पहुंचा। जहां पर बुधवार की सुबह स्थानीय पुलिस फोर्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जवान का अंतिम संस्कार क्षेत्र के शिवरामपुर गंगा घाट पर किया गया। बताया जाता है कि विश्वामित्र यादव का एक पुत्र ओम जी यादव (14 वर्ष) व एक पुत्री कुमारी हिमांशु (10 वर्ष) है। जवान की पत्नी किरण देवी एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से दुबहर थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी सहीत हमराही, लकी सिंह, सुजीत सिंह, संजय चौबे, दीनबंधु चौबे, राजू चौबे, हरिचरण यादव, टुल्लू मिश्रा, बच्चालाल पासवान, राजेश चौबे, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

विदित हो कि बैजनाथ छपरा निवासी विश्वामित्र यादव (उम्र लगभग 40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नगीना यादव भारतीय सेना में अरुणाचल प्रदेश में  91 आर सी सी /14 टास्क फोर्स टेंगावेली के जी०आर०ई०एफ० में तैनात थे।


रिपोर्ट :- नितेश पाठक

No comments