लगाईं मां के दरबार में हाजिरी तो ठीक हुआ चेहरे का संक्रमण
बलिया। गाजीपुर जिला के पिपरांव गांव निवासी अमरनाथ पांडेय चेहरे और सिर में संक्रमण की बीमारी से पीड़ित थे। काफी इलाज के उपरांत भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही थी। बीमारी के प्रभाव से उनका चेहरा बदरंग हो गया था। सिर और चेहरे के संक्रमण से निजात पाने के लिए उन्होंने वाराणसी सेमत आजमगढ़ और गाजीपुर के तमाम बड़े अस्पतालों और चिकित्सकों के यहां उपचार कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।
वह बताते है कि वह इससे निराश होकर अपनी किस्मत पर रोने लगे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पकड़ी धाम स्थित मां काली की दरबार में जाने की सलाह दी और वहां मां से अपनी अर्जी लगाने की बात कही है। मंदिर पहुंचकर अमर नाथ ने मां काली के पुजारी राम बदन भगत से आपबीती बताई। भगत ने उसे फकिया, गोली और तेल देकर उसके सेवन की बात कही और मां के दरबार में आकर अपनी प्रार्थना करने की सलाह दी। इसके बाद तुम मानो चमत्कार सा हुआ और उनकी बीमारी ठीक हो गई और चेहरा भी पूर्व की भांति हो गया।
डेस्क
No comments