घर के बाहर खड़ी बाईक जल कर नष्ट
रेवती (बलिया) क्षेत्र के चौबेछपरा गांव में गोपाल दूबे के घर के बाहर मंगलवार की रात खड़ी बाईक में अज्ञात लोगों ने आग लगा कर जला दिया।
दरवाजे पर धुंआ और आग की लपटें देख परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिवार के लोग घर से बाहर निकले तो बाईक आग में धूं धूं जल रही थी। रात में पुलिस को फोन से घटना से अवगत कराया गया। बुधवार की सुबह गांव निवासी हरिश उर्फ बिजली चौबे ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गोपाल दूबे किसी कार्य के लिए मंगलवार को मेरी बाईक मांग कर ले गए थे। शाम को लौटे तो सूचना दी कि बाईक घर के बाहर खड़ी कर दिया हूं। मैंने कहां कि सुबह आकर गाड़ी ले जाऊंगा। रात में अज्ञात लोगो ने बाईक जला दिया । थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि बाईक जलाने की तहरीर मिली है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments