Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के सभी विकासखंडों में आयोजित होगा कृषि निवेश मेला




बलिया।  उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला जनपद के समस्त 17 विकासखंडों में  रबी एवं खरीफ की सीजन में दो बार आयोजित किया जाएगा। इस मेले में सभी गांव के कृषि करने वाले किसान, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत, एग्रो आदि विभागों के अधिकारी, बैंकर्स, एन‌जीओ एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भाग लेंगे। इस मेले में कृषि संबंधी जानकारी के साथ विकासखंड के चयनित लाभार्थी कृषकों को फसल प्रदर्शन किट/किट/ कृषि उपकरण/ बीज मिनीकिट,किसान क्रेडिट कार्ड एवं अनुदान पर कृषि निवेश उपलब्ध कराया जाएगा। इस एक दिवसीय मेले के साथ राजकीय कृषि बीज भंडार पर कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कृषि की नवीनतम तकनीक जानकारी मुद्रित का प्रदर्शन बीज भंडार में उचित स्थान पर किया जाएगा। बीज, सूक्ष्म पोषक तत्व एवं जिंक आदि क्रय करने हेतु राजकीय कृषि बीज भंडार पर उपस्थित विशेषज्ञ/ तकनीकी कर्मचारियों द्वारा कृषि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर विभाग एवं निजी सहभागिता (उर्वरक, बीज कृषि रक्षा सामग्री एवं कृषि उपकरणों के निजी विक्रेता) के आधार पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विकास करो में भाग लेने वाले किसानों में से कम से कम 25 किसानों को कृषि एवं पशुपालन नामक मासिक पत्रिका का वार्षिक सदस्यता शुल्क रुपए 24 प्राप्त करते हुए इसकी सूची कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।


By- Dhiraj Singh

No comments