Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आगामी त्यौहारों को लेकर दुबहर थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न




दुबहर, बलिया । छठ, धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर दुबहड़ थाने की पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों तथा लक्ष्मी पूजा एवं छठ पूजा के कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने छठ, धनतेरस एवं दीपावली जैसे पवित्र त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्योहार हमें आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का संदेश देते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश का हवाला देते हुए बताया कि लोग आपसी सौहार्द्र, भाईचारा एवं शांति के साथ त्यौहार मनाएं। किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। यदि किसी को कोई परेशानी हो या कहीं कोई अप्रिय और संदेहास्पद स्थिति दिखाई दे तो अविलंब फोन द्वारा मुझे सूचित करें। कहा कि लक्ष्मी पूजा तथा छठ घाटों पर मूर्ति स्थल के आसपास आग बुझाने की व्यवस्था, बिना जोखिमपुर्ण लाइट व डेकोरेशन की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। मूर्ति विसर्जन के समय छोटे-छोटे बच्चे घाटों पर नहीं जाएंगे। त्योहारों के समय महिलाओं पर बुरी नजर रखने वाले एवं शराब पीकर उपद्रव करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त से सख्त कानून कारवाई की जाएगी। 

इस मौके पर उपनिरीक्षक हनुमान प्रसाद चौहान, मनोज कुमार, बलदेव गुप्ता टप्पू, धर्मेंद्र यादव भुवर, प्रभात पांडेय, भगवान चौधरी, मनीष गुप्ता, राजनाथ यादव, विनोद भारती, राजेश वर्मा, तेजनारायण प्रजापति, राहुल प्रजापति, इजहार अंसारी आदि उपस्थित रहे।



रिपोर्ट :- नितेश पाठक

No comments