Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कवि सम्मेलन में बाल कवियों ने दिखाया कला एवं साहित्य का जलवा

 




गड़वार(बलिया): श्री जंगली बाबा धाम,गड़वार पर प्रवचन मंच पर शनिवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।देर शाम तक चले सम्मेलन में उड़िया बाबा इंग्लिश मीडियम स्कूल,कुरेजी,राजाराम चन्द्र शिक्षण संस्थान,बैसहां,बाबू चंद्रचूड़ सिंह इंटर कॉलेज, गड़वार,जू.हा. निहालपुर,चित्रगुप्त एजुकेशनल टेम्पल,छिब्बी,बुद्धा इंटरनेश्नल स्कूल,बालूपुर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस बाल कवि सम्मेलन में राजाराम चन्द्र शिक्षण संस्थान बैसहां के बच्चे प्रथम स्थान पर,बाबू चंद्रचूड़ सिंह इंटर कालेज, गड़वार के बच्चे द्वितीय स्थान पर तथा जू. हाईस्कूल, निहालपुर के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे।निर्णायक मंडल में महेश वर्मा,रमाशंकर व फतेहचैन बेचैन रहे।इस अवसर पर बृजमोहन अनाड़ी,मुन्ना सिंह, रमाशंकर यादव,प्रशान्त चौहान,मुकेश चंचल,जनार्दन राम आदि उपस्थित रहे।संचालन राजनरायन यादव ने किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments