नगर पंचायत रेवती में विभिन्न घाटों की हों रही है साफ सफाई
रेवती (बलिया) छठ पर्व के मद्देनजर नगर पंचायत रेवती के विभिन्न घाटों में साफ सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा के साथ बड़ी बाजार शिवाला,गांधी घाट,नागा बाबा के पोखरा, उत्तर टोला पुल पर, बाड़ीगढ़, महादेव स्थान, मौनी बाबा आदि घाटों की सफाई कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान गणेश रावत, राजकुमार चौहान, रौशन रावत आदि नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments