बलिया में जीजा ने साले पर धारदार हथियार से किया हमला, रेफर
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के एलासगढ़ में पारिवारिक विवाद जीजा ने साले के कमर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया । जिससे साला एलासगढ़ निवासी विशाल साहनी 22 वर्ष पुत्र प्रेम साहनी आंशिक रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया । घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है । घटना के विषय में बताया जा रहा है कि किसी पुरानी बात को लेकर सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे जीजा व साले में विवाद हो गया जिसमें जीजा ने साले के ऊपर हमला कर दिया । घायल युवक का जीजा सिवान जनपद (बिहार) के दरौली थाना क्षेत्र के बरहज का निवासी बताया जा रहा है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि साले बहनोई के बीच विवाद हुआ था ।घायल विशाल साहनी इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया गया हुआ है। पीड़ित पक्ष के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। घायल विशाल से बात हुई है ।अभी वह ठीक है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments