आमने सामने बाईक की टक्कर में तीन घायल
रेवती (बलिया) रेवती - पचरुखिया मार्ग पर गैस गोदाम के दक्षिण गायघाट - नौवाबारा तिराहें के समीप बुधवार को दिन में एक बजे दो बाईकों की आमने सामने हुई टक्कर में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।
20 वर्षीय भीम यादव निवासी कस्बा रेवती तथा 22 वर्षीय दुर्गाशंकर यादव निवासी दयाछपरा एक बाईक से दिघार से रेवती आ रहे थे। इसी दौरान रामपुर दिघार निवासी 25 वर्षीय लोकनाथ गोंड रेवती से दिघार गांव जा रहा था। दोनों बाईकों की आमने सामने हुई टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बार बार फोन करने पर एम्बुलेंस के काफी समय तक न पहुंचने पर मौके पर पहुंचे नगर के समाजसेवी मांडलू सिंह ने अपने गाड़ी से घायलों को सीएचसी रेवती पर पहुंचाए । गंभीर रूप घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments