सराहनीय कार्य : कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर गंगा घाट पर कचरा साफ कर स्नानार्थियों के बेहतर सुविधा के लिए रास्ते को मरम्मत किये भाजपा बाबा
बलिया । कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर जनाडी ग्राम निवासी सुभाष पांडेय उर्फ भाजपा बाबा ने अपने गांव के गंगा घाट पर पड़े हुए कचरे को साफ किया और पूर्णिमा के अवसर पर आने वाले स्नानार्थियों के बेहतर सुविधा के लिए रास्ते को मरम्मत किया जिससे आने वाले स्नानार्थियों को किसी प्रकार का कठिनाई न हो सके। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भाजपा बाबा निस्वार्थ भाव से कई वर्षों से गंगा स्नान करते हैं और अपने घाट पर गंगा मैया का आंचल को साफ सुथरा करते हैं इस सराहनीय कार्य से इनकी ख्याति पूरे क्षेत्र में फैली हुई है क्षेत्रवासियों का कहना है कि ये बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति के है क्षेत्र के किसी भी गरीब असहाय को मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments