बिजली करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत
रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा के जनऊपुर गांव में बिजली तार की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई। बंदर की मौत के बाद काफी संख्या में वहां अन्य बंदर पहुंच गए। मृत बंदर को घंटों दूसरे बंदर घेरे रहे। अन्य बंदर को ऐसा लग रहा था कि मृत बंदर जिंदा हो जाएगा। बताते चलें कि आस-पास के क्षेत्रों में पेड़ कटने के कारण बंदर अपने भोजन की तलाश में गांव की तरफ रूख करने लगे है। बुधवार की रात भोजन की तलाश में दर्जनों की संख्या में बंदर गांव में पहुंच गए। उन्हीं में से एक बंदर का बच्चा एलटी लाइन की चपेट में आ गया। काफी देर तक ग्रामीण उसे बचाने के चक्कर में लगे रहे लेकिन उसकी मौत हो गई। मौत के बाद दर्जनों की संख्या में अन्य बंदरों ने उसे घेर लिया। मृत बन्दर के पास अन्य बंदर ग्रामीणों को पहुंचने ही नही दे रहे थे। काफी समय तक यह नजारा कौतूहल का विषय बना रहा। लोग भी वहां पहुंच यह दृश्य देख रहे थे। कुछ लोग फोटो खींच रहे थे तो कई मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। काफी समय बाद बंदरों के वहां से जाने पर स्थानीय लोगों ने मृत बंदर के बच्चे को गांव के समीप पताल गंगा में दफना दिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments