गंगा स्नान कर लौट रही महिलाओ से भरी ई रिक्शा पलटी, पांच घायल एक रेफर
मनियर, बलिया । क्षेत्र के कोटवां गांव निवासी महिला सावित्री देवी 40 वर्ष पत्नी राजेश ,उमरावती देवी 65 वर्ष पत्नी छट्ठु मिश्र , कृष्णा मिश्र 55 वर्ष पत्नी रामनिवास मिश्र, पुष्पा देवी 45 वर्ष पत्नी अरविन्द मिश्र ,सुशीला मिश्र 60 वर्ष पत्नी सतानन्द मिश्र गुरूवार को बलिया से एकादशी स्नान कर ई रिक्सा से गांव लौट रही थी कि मुडि़यारी स्थित नेटुअवा बाबा के स्थान के पास ई रिक्सा पलट गया स्थानियो लोगो की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया गया ।सुशीला मिश्रा की हालत गम्भीर होने के कारण जिलास्पताल रेफर कर दिया गया वही शेष महिलाओ को ईलाज के बाद छोड़ दिया गया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments