रास्ते में जगह-जगह राम बारात का हुआ स्वागत
दुबहर, बलिया : शहीद मंगल पांडेय के पैत्रृक गांव नगवा में आदर्श रामलीला कमेटी के रंग मंच पर रविवार की रात राम विवाह का मंचन किया गया। राजा दशरथ, राजा जनक एवं विश्वामित्र की उपस्थिति में शतानंद ने राम-सीता विवाह की सारी रस्में वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न कराई, महिलाओं ने मंगल गीत गाया।
रविवार की सुबह रामलीला स्थल से मनोहारी झांकी व गाजे-बाजे के साथ राम की बारात निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने बारात का स्वागत किया।
इस दौरान शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी ढाले पर डॉक्टर हरिहरनाथ पांडेय, सुनील पाठक, पन्नालाल गुप्ता, आनंद पांडेय, वशिष्ठ यादव, चंदन शर्मा मौजूद रहे. उधर नगवा गांव के हर गली-मोहल्ले के लोगों ने अपने दरवाजे पर बारात की अगवानी , स्वागत किया.राम सहित चारों भाइयों का चरण पखारा, आरती उतारी एवं समस्त बारातियों को जलपान कराकर विदाई की। आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच स्थल से निकली बारात बंधुचक, बल्लापुर, दादा के छपरा, बैजनाथ छपरा, बेयासी, कन्हाई मठ, हरलाल छपरा होते हुए रामलीला स्थल पर पहुंची. जहां रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा राम विवाह का मंचन संपन्न हुआ. इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत-"आपन खोरीया बहारऽ ए जनक बाबा,आवतारे दुल्हा दामाद...गाकर उपस्थित लोगों को खूब आनंदित किया।
राम की भूमिका में सिद्धार्थ पाठक, लक्ष्मण की शौर्य चौबे, भरत की अनिकेत तिवारी, शत्रुघ्न की श्रेयांश पाठक, सीता की बाल गायक अमन दुलारा, दशरथ की भूमिका में जितेंद्र पाठक, जनक सुनील पाठक, विश्वामित्र विश्राम तिवारी एवं सदानंद की भूमिका में अनिल पाठक रहे. राम विवाह मंचन को सफल बनाने में हरेराम पाठक लालू , जागेश्वर मितवा,चेतन पाठक ,हरिशंकर अनिल पाठक,संतोष यादव, आदि लगे रहे।
रिपोर्ट :-नितेश पाठक
No comments