Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नूरपुर में धूमधाम से निकला महावीरी झंडा जुलूस

 



रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत से सटे नूरपुर गांव में रविवार को ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। यह जुलूस हनुमान मंदिर से शुरू होकर पूरा गांव भ्रमण करते हुए पुनः हनुमान मन्दिर पर सम्पन्न हुआ। जुलूस के दौरान श्रद्घालुओं द्वारा जय श्रीराम, जय हनुमान,हर- हर महादेव का जयघोष किया गया। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ ही बैंड बाजा भी जुलूस की शोभा बढ़ाई। वहीं शनिवार को हनुमान मन्दिर पर राम चरित मानस का पाठ हुआ। 1928 से लगातार छठ पर्व पर क्षेत्र में ऐतिहासिक महावीरी झंडा का जुलूस निकाला जाता है। इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन भी किया गया जहां आस-पास के लोगों ने जमकर मेलें में खरीदारी की और जलेबी चाट का जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर ग्राम प्रधान विक्रमा वर्मा,कृपाशंकर गुप्ता,संतोष नेता, शिवानंद वर्मा, रविन्द्र मौर्या आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments