मकान में लगी आग में सबकुछ जलकर राख, महिला झुलसी
दुबहर, बलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के नगवा गांव मे अचानक लगी आग से घर में रखे दैनिक उपयोग का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना दीपावली की रात 9 बजे की है। तारकेश्वर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय शिवजी गुप्ता अपने खपड़ैल के मकान में रहते हैं। अचानक ऊपरी तल के ऊपर आग की लपटे दिखाई देने लगी। यह देख तारकेश्वर गुप्ता की पत्नी सुशीला देवी उम्र 55 वर्ष एवं एकमात्र पुत्र विद्यासागर आग बुझाने की कोशिश में लग गए तभी आग की लपटो में आकर सुशीला देवी बुरी तरह झुलस गई। आनन - फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति के चलते वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं आग के करण तारकेश्वर गुप्ता के घर में रखें कपड़े, रजाइयां सहित कीमती सामान व नगद रुपए जल कर राख हो गया । दूसरी तरफ स्थानीय थाना अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगो के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया था।
रिपोर्ट :-नितेश पाठक
No comments