किशोरी ने युवक पर लगाई छेड़खानी का आरोप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, भेजा जेल
मनियर, बलिया ।मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने एक युवक पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाई है। किशोरी के तहरीर पर मनियर पुलिस ने अवनीश बंटी मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा पता अज्ञात एंव उसकी मां एवं बहन का नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की है। युवती का आरोप है कि मैं रविवार को छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने गई थी तो युवक मेरे साथ छेड़खानी करने लगा तथा कहा कि घर जाकर मत बताना। बात बढ़ेगी। मैं घर जाकर बताई तो मेरे घर वाले पूछने गए तो कहने लगे कि मैं झूठ बोल रही हूं। युवक की मां मुझे गंदी गंदी बोल रही थी तथा उनकी बहन मारने के लिए ईंट उठाई। इस मामले में आरोपी युवक को मनियर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है जांच में जो सही होगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments