केसरवानी वैश्य समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा
रेवती, बलिया : उ: प्र: केसरवानी वैश्य सभा के आह्वान पर जिला केसरवानी वैश्य सभा जनपद बलिया इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष सिरिश केशरी के नेतृत्व में केसरवानी वैश्य समाज को अन्य वैश्य जाति की तरह पीछडी जाति में शामिल करने संबंधी मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी बलिया के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद एसडीएम अखिलेश कुमार यादव को दिया गया। उपाध्यक्ष केशरी ने बताया कि यह जाति शैक्षणिक, सामाजिक तथा राजनीतिक रूप से अत्यंत पीछडी है। विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका - प्रशासन में इस जाति का प्रतिनिधित्व शून्य है। काफ़ी लंबे समय से केसरवानी वैश्य समाज कोई पीछडी जाति में शामिल करने की मांग की जा रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज केशरी, महामंत्री बिरजू केशरी, मिडिया प्रभारी अनिल कुमार केशरी, अरूण केशरी, गोपाल जी केशरी, नंदलाल केशरी,सोहन केशरी, बीरबल बहादुर केशरी, हरेराम केशरी,सोहन केशरी, धनंजय केशरी, दिलीप केशरी, रवि केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments