शिवमंदिर जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार
गड़वार(बलिया) : स्थानीय क्षेत्र के कोटवां गांव के शिव मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग को गांव के कुछ लोगों द्वारा बांस बल्ली लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया है।ग्राम प्रधान द्वारा जिला अधिकारी को पत्रक देने,मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने तथा थाना पर तहरीर देने के बाद भी स्थिति जस की तस है।ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों का कहना कि यह मार्ग नक्शा में है और जमीन भीटा के नाम से है।फिर भी दबंग किस्म के लोग मंदिर पर जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर दिए हैं। मंदिर परिसर पर ही छठ पूजा भी किया जाता है। पानी में प्रवेश कर मंदिर पर पूजन करने के लिए जाने को लोग मजबूर हैं। ऐसे में छठ पर्व नजदीक आने पर ग्रामीणों की काफी परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है।ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments