व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का किया समापन
रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने छठ पूजा का समापन कर पारण किया।
नगर के बड़ी बाजार शिवाला,भगवती घाट,गांधी घाट, बाड़ीगढ, उत्तर टोला पुल पर, महादेव स्थान, रामलीला मैदान ,कोलनाला कुंड आदि घाटों पर हजारों की संख्या में महिलाओं हुजूम उमड़ पड़ा। नगर पंचायत द्वारा 15 घाटों पर प्रकाश, चेंजिंग रूम, पानी टैंकर तथा छठ घाट तक जाने वाले मार्ग पर लाईट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
महादेव स्थान पर दह ताल में नाव पर रखी छठी मैया लोगों का आकर्षण का केंद्र बनीं रही। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, अभिज्ञान तिवारी,सपा के पप्पू पांडेय आदि ने छठ घाटों का भ्रमण कर व्रती महिलाओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।
पुनीत केशरी
No comments