सड़क दुर्घटना : दो बाइक टकराई तीन लोग गंभीर रूप से घायल
बलिया । रानीगंज सुरेमनपुर मार्ग पर पासवान चौक के पास सोमवार को शाम 5 बजे के लगभग दो बाइकों के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेंजवाया। जहां एक की हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि दो लोगो का मरहम-पट्टी कर घर भेज दिया।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि टोला फत्तेराय निवासी चंदन कुमार व दिनेश यादव बाइक से रानीगंज बाजार दवा लेने आ रहे थे बैजनाथ छपरा गांव से आगे पासवान चौक के सत्यदेव प्रसाद निवासी गोपाल नगर जो अपने गांव लौट रहे थे, दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई। तीनों लोग घायल हो गए। तीनों लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाए गए। जहां चंदन कुमार की स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चंदन के हाथ पैर के अलावा सिर में गम्भीर चोट आई थी।
By- Dhiraj Singh
No comments