Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रानीगंज बाजार में चाकू से युवक जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज, हमलावर गिरफ्तार

 



बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में अवस्थित पंचायत भवन के पास एक बिरयानी के दुकान पर रविवार की देर रात बिरयानी खाने के विवाद में एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया।जिससे उक्त युवक बुरी तरह से घायल हो गया।दोनों युवक अलग-अलग सम्प्रदाय के थे इसलिए बिरयानी के दुकान पर बवाल की स्थिति उतपन्न हो गयी।किंतु तत्काल मौके पर एसएचओ धर्मवीर सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुच कर हमलावर युवक सहित तीन को हिरासत में ले लिया।और लोगों को समझाबुझाकर मामला शान्त किया।जिससे एक बड़ा बवाल होने से टल गया।

उल्लेखनीय है कि रानीगंज बाजार निवासी रबि गुप्ता 30 वर्ष पुत्र विजय गुप्ता बिरियानी खाने के लिए उक्त दुकान पर गए थे।पीछे से अनवर 27 वर्ष पुत्र मुहम्मद टूना बिरियानी खाने के लिए उक्त दुकान पर पहुचा था उसके साथ तीन-चार युवक और थे।किसी बात को लेकर रबी और अनवर में कहासुनी हो गयी जिसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगी।इसी में अनवरत ने रबी गुप्ता पर चाकू से वार कर दिया।चाकू रबी के कलाई पर लगी यह देख वहां भीड़ एकत्र हो गयी।और दोनों पक्षो में कहासुनी के बाद बवाल की स्थिति उतपन्न हो गयी।इसी बीच किसी ने एसएचओ बैरिया को सूचना दे दी।एसएचओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुचकर हमलावर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर लोगों को समझाबुझाकर मामले को शांत किया।वही रबी गुप्ता को इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा भेजवाया।जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में धारा 307,323,504,506 के तहत अनवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।वहीं अन्य हिरासत में लिए गए तीन लोगों को शांतिभंग में चालान किया गया है।



By- Dhiraj Singh

No comments