Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनियर फुटबाल चैलेज कप प्रतियोगिता के पहले दिन माँडर्न एफ सी यू०पी०की टीम1-0से विजयी रही



 मनियर, बलिया। मनियर इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित  मनियर फुटबॉल चैलेंज कप 2023 प्रतियोगिता मैच माँडर्न एफ सी यू०पी व माँडर्न एफ सी पटना विहार के बीच रविवार को खेला गया जिसमें माँडर्न एफ सी यू०पी०की टीम 1-0 से विजयी रही  मैच का  उद्घाटन  राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व विशिष्ठ अतिथी पुर्व विधायक भगवान पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टास उछाल कर किया। मैच प्रारंभ होने के करीब 15 मिनट बाद मॉडर्न एफ सी यूपी के टीम ने  एक गोल दागकर बढ़त  बना ली ।पटना की टीम गोल उतारने की अभी सोंच ही रही थी कि यूपी  टीम  1 मिनट बाद ही फिर दूसरा गोल दाग कर दो जीरो से बढ़त बना ली। हाफ टाइम के बाद पुनः खेल प्रारंभ हुआ। करीब आधे घंटे के बाद पटना के टीम   ने एक  गोल  दागकर मैच को दो एक पर ला दिया। बाल पटना के टीम से हैंड टच होने के कारण यूपी के तरफ से खेल रहे डेविड को डेविड  को पेनाल्टी मारने के मिला। डेविड ने 1 मिनट बाद ही गोल मारकर मैच को बराबर पर लाकर रोमांचक बना दिया और दोनों टीमें बराबरी पर हो गई। मैच समापन से करीब 5 मिनट पूर्व यूपी के खिलाड़ी तपन ने एक गोल मारकर फिर बढ़त बना ली। जिससे मैच समाप्त होने तक पटना की टीम नहीं उतार सकी। इस प्रकार से यूपी की टीम एक गोल से विजई रही।
सोमवार को सिवान यूनाइटेड एफसी एवं नेपाल एफ सी के बीच मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच 26 दिसंबर मंगलवार को खेला जाएगा। पटना के टीम में घाना (अफ्रीका महाद्वीप) और बेनिन के डेविड और जूनियर खेल रहे थे जो आकर्षण के केंद्र बिंदु थे। मुख्य रेफरी सरफराज (पूर्वोत्तर रेलवे) लाइन रेफरी वीरेंद्र सिंह अकेला ,लाइन रेफरी नूर( पूर्वोत्तर रेलवे )रहे। कंमेंट्री राजू सिंह, तनवीर अहमद, नीरज मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में  कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव उपाध्याय ,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ,द्वीजन मिश्रा,जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह ,देवेंद्र नाथ त्रिपाठी ,मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार सिंह ,बांसडीह के पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक, जितेंद्र राय ,रामजी सिंह, विनय पाठक ,योगेंद्र सिंह, टाउन  पीजी कालेज कालेज के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह प्रिंस सहित आदि लोग मौजूद रहे ।क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक अमित कुमार सिंह रिंकू, अध्यक्ष सत्यदेव सिंह एवं सचिव नसीरूल्लाह भाई ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments