बीएसएस के पांचवां वार्षिकोत्सव समेल्लन की तैयारी पूरी,10 दिसम्बर को सम्मानित किए जाएंगें 11 विप्रजन
रतसर, बलिया : ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के पांचवें जनपदीय स्थापना दिवस के अवसर पर 10 दिसम्बर को दिन में 11 बजे स्थानीय श्री जंगली बाबा धाम पर भव्य पूजन, हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। साथ ही जनपद के अति विशिष्ट 11विप्र जनों को ब्राह्णण गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए अंगवस्त्र,गीता एवं स्मृति चिह्न भेंट की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने दी है।उन्होंने बताया कि सम्मानित उन व्यक्तियों का किया जाएगा जो धर्म,शिक्षा,संगीत, ज्योतिष एवं समाजिक कार्यों में जनपद में अपना विशिष्ट योगदान दिया है। साथ ही बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें ओम प्रकाश पाण्डेय, धनेश पाण्डेय, सरोज दुबे,मनीष दुबे,सुधीर चौबे, विपुल पाण्डेय " गांधी " एवं मनीष पाण्डेय सम्मिलित है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments