Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

12 दिसंबर से विभिन्न गांवों में होगा फलदार वृक्ष का पौधरोपण : एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह

 


 रेवती (बलिया) एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान हैं। हमारे पूर्वजों ने पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए बहुत से तालाब खुदवाएं,बाग बगीचे लगवाएं थे। आज वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में पूर्वजों के इस कार्य को आगे बढ़ाने के क्रम में सरकारी सेवा में रहते हुए वर्तमान में मुरादाबाद में रेलवे में एडीआरएम के पद पर कार्यरत क्षेत्र के अधैला ग्रामवासी निर्भय नारायण सिंह फलदार वृक्षों का पौधरोपण करने के लिए कुछ गांवों को चयनित किया है। इस संबंध में एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को रेवती ब्लाक के भोपालपुर व झरकटहा ग्राम में,13 को श्रीपालपुर तथा 14 दिसंबर को नवकागांव व कंचनपुर में पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने ने क्षेत्रवासियों से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपील की है।


पुनीत केशरी

No comments