पूर्व प्रधान कन्हैया चौबे की 12 वीं पुण्यतिथि दी गई श्रद्धांजलि
रेवती (बलिया) स्थानीय विकास खंड के चौबे छपरा गांव निवासी पूर्व प्रधान स्व कन्हैया चौबे की 12 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। बतौर मुख्य अतिथि बांसडीह के पूर्व प्रमुख उमाशंकर पाठक ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह आजीवन कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता के साथ असहायों व गरीबों की मदद के लिए सदैव खड़े रहते थे। पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के एक सम्मानित जनप्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह व रूपेश चौबे द्वारा क्षेत्र के असहायों को अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विरेश सिंह, महावीर तिवारी, अभिषेक पाठक, दीपक तिवारी, संदीप चौबे आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments