Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती ब्लाक में वित्तीय वर्ष 2022- 23 में चयनित 1470 प्रधानमंत्री आवास में 1276 हुए पूर्ण

 


रेवती (बलिया) वर्ष 2022-23 में रेवती ब्लाक में 1470 प्रधानमंत्री आवास चयनित किए गए हैं। जबकि 1276 आवास ही पूर्ण हो पाया है। 26 आवास में 13 ज़मीनी विवाद के दौरान कार्य रूका हुआ है। 6 लाभार्थी बाहर हैं। 6 पर कार्य चल रहा है। 

वीडिओ मु शकील अहमद ने ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन गांवों में आवास का कार्य अपूर्ण व शेष रह गया है। लाभार्थियों से संपर्क कर उसे दो सप्ताह के अंदर अवश्य पूर्ण कर ले। सभी सचिवों को चेतावनी दिया गया है कि जिस सचिव से संबंधित गांव पर सर्वाधिक अपूर्ण आवास रहेगा तो सम्बन्धित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


पुनीत केशरी

No comments