नए वर्ष 2024 के नाम पर उपद्रव मचाने वालो की नही है खैर : एसएचओ धर्मवीर सिंह
बलिया : नए वर्ष 2024 के आगमन पर सोमवार को सेलिब्रेशन के नाम पर किसी भी तरह का उधम नहीं मचाने का आग्रह प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह ने लोगों से विशेष कर युवाओं से किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेताया है कि नए वर्ष के नाम पर किसी को भी उधम मचाने की छूट नहीं दी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ ने बताया कि पिकनिक स्पॉट माझी सरजू तट सहित उन सभी स्थानों पर फोर्स तैनात किया जाएगा। जहां 1 जनवरी को युवा जुट कर पिकनिक आदि मानते हैं। अगर किसी ने भी नियम कानून के विपरीत आचरण किया तो उससे शक्ति से निपटा जाएगा।
By- Dhiraj Singh
No comments