पशु आरोग्य शिविर में 229 छोटे बड़े पशुओं की हुई चिकित्सा
रेवती (बलिया) विकासखंड रेवती के सिंगही ग्राम सभा में शनिवार को आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर में 229 छोटे बड़े पशुओं की जांच व उपचार,सात का कृत्रिम गर्भाधान आदि किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान गुप्तेश्वर प्रसाद द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए पशुचिकित्साधिकारी रेवती डा मनोज राव ने पशु बीमा,हरा चारा, पशुओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य के संबंध में विस्तार से चर्चा की। पशु प्रसार अधिकारी राधेश्याम विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट वेटरनरी अरविंद श्रीवास्तव, रविन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments