24 दिसम्बर को मनियर फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता का उद्घाटन
मनियर, बलिया । हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी 24 दिसम्बर से मनियर फुटबॉल चैलेंज कप 2023 प्रतियोगिता इण्टर कालेज के मैदान में होगा जिसका उद्घाटन रविवार को 11बजे दिन में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर करेंगे । फुटबॉल प्रतियोगिता में सिवान यूनाइटेड एफसी, नेपाल एफ सी ,मॉडर्न एफ सी यूपी ,व पटना एफ सी की टीमें भाग लेंगी ।साथ ही साथ क्लब में खेलने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ी भी मैदान में उतरेंगे ।इस फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्यदेव सिंह एवं सचिव नसीरूल्लाह भाई रहेगें हैं तथा कार्यक्रम के आयोजक अमित कुमार सिंह "रिंकू" होगें । उक्त आशय की जानकारी अमित कुमार सिंह "रिंकू" ने दी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments