दो समधियो की चिता जली एक साथ दोनों 25 वर्षों से रहा करते थे एक ही साथ
मनियर, बलिया । मामला मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिशुनपुरा के धर्मपुरा गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव के पिता पातिराम यादव की मौत शुक्रवार को करीब 9:00 बजे हो गई। उनका दाह संस्कार करने के लिए सरजू नदी के तट पर रिगवन छावनी ले जाया जा रहा था कि घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर जाने पर सूचना मिली कि उनके समधी श्याम सुंदर यादव 92 वर्ष निवासी ककरघट्टा थाना मनियर जनपद बलिया हाल मुकाम धरमपुरा थाना मनियर जनपद बलिया की भी मौत 11:00 बजे दिन में हो गई। फिर उनके शव को भी एक साथ सरजू नदी के तट पर रिगवन छावनी ले जाया गया जहां दोनों लोगों को एक ही चिता पर सुला कर मुखाग्नि दी गई ।मुखाग्नि जवाहर यादव ने दिया। बतातें चलें कि श्याम सुंदर यादव की सिर्फ तीन लड़कियां थी ।तीनों लड़कियों की शादी हो चुकी है ।उनकी लड़की मंगली देवी की शादी जवाहर यादव के साथ हुई थी ।इसलिए दामाद जवाहर यादव ने अपने पिता व ससुर को मुखाग्नि दिया। श्याम सुंदर यादव अपनी लड़की मंगली देवी के यहां उसकी शादी के बाद से रहा करते थे और दोनों समाधि के बीच घनिष्ठ मित्रता थी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments