ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
रेवती (बलिया)स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार के दिन बलिया से छपरा की तरफ जा रही डाउन सदभावना एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से 60 वर्षीय गायघाट निवासी दुर्गादत्त पाण्डेय की मौत हो गयी।
घटना के बाद सुरेमनपुर स्टेशन मास्टर की सूचना पर थाने के एसआई प्रभाकर शुक्ल ने शव को कब्जे में लिया । पूछताछ के दौरान मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी कुसुम देवी ने शव की शिनाख्त की । कुसुम ने बताया कि उनके पति को कान से कम सुनाई देता था। घटना के वक्त खेत से घर की तरफ लौट रहे थे।उनकी दो बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। स्थानीय पुलिस ने औनपचारिकता पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
पुनीत केशरी
No comments