Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

Big Breaking : बलिया में बहुचर्चित चकबंदी प्रकरण में 31 अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज




बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के दलन छपरा गांव के बहुचर्चित चकबंदी प्रकरण में कुल 31 अधिकारियों व कर्मचारियों पर चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में दलन छपरा निवासी सुशील पांडे द्वारा अपराध संख्या 694/23 धारा 419,420 भारतीय दंड विधान का मुकदमा शुक्रवार को बलिया कोतवाली में दर्ज कराया गया है। सुशील पांडे के शिकायती पत्र में चकबंदी में धांधली कुट रचित दस्तावेजों से दूसरे की जमीन दूसरे के नाम करना, सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसमें आयुक्त चकबंदी उत्तर प्रदेश के आदेश पर भूमि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राधेश्याम, दयानंद सिंह चौहान, धनराज यादव, अनिल कुमार, ओंकारनाथ, अवधेश कुमार, चकबंदी अधिकारी राजेश कुमार, कमलेश कुमार शर्मा, बरमेश्वर नाथ उपाध्याय, अमरेश चंद्र, विनय कुमार श्रीवास्तव, उमाशंकर,प्रभात कुमार पांडे व शिव शंकर प्रसाद सिंह। सहायक चकबंदी अधिकारी पुलीराम, हरिशंकर यादव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, जयदेव।चकबंदी कर्ता जुगेश लाल, संत राम, राजेश कुमार पुत्र राम निहोर, राजेश कुमार पुत्र रामनाथ, राजेश कुमार, शशिकांत,केदारनाथ सिंह के अलावा लेखपाल सुरेंद्र चौहान, अनिल गुप्त, आयुष कुमार सिंह, ललन यादव, अवितेश उपाध्याय, कन्हैयालाल का नाम शामिल है। कुल 31 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज हुई है। उक्त मुकदमे की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक राज कपूर सिंह ने बताया कि प्रकरण मे जांचोंपरान्त आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।



By- Dhiraj Singh

No comments