बाईक के असंतुलित होकर पलटने से बाईक चालक सहित महिला मजदूर घायल
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती बैरिया मुख्य मार्ग स्थित लक्ष्मीपुर तथा चौबेछपरा ढाला के बीच असंतुलित हो कर बाइक के गिरने से बाइक सवार जहां गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं इसके चपेट में आने से एक महिला मजदूर भी घायल हो गई। रविवार की शाम मटर की फली तोड़कर घर जाने की तैयारी में बैठीं महिला मजदूरों का समूह अपने घर जाने के लिए वाहन की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी बीच रेवती की तरफ से आ रही एक बाइक उसी स्थान पर संतुलित होकर सड़क पर गिर गई जहां उक्त महिला मजदूर थीं। बाइक के गिरने से बाइक सवार वंश गोपाल छपरा निवासी बिन्दु पासवान (45 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गए।उधर बाइक के चपेट में आने से हेवंतपुर निवासिनी सुमन (36 वर्ष) पत्नी जोगी राम को भी चोटें आई।सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से स्थानीय सीएचसी लाया गया जहां बाइक सवार का प्राथमिक उपचार किए जाने के पश्चात जिला चिकित्सालय को रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments