स्कार्पियो के धक्के से घायल बालिका की इलाज के दौरान मौत
गड़वार(बलिया): गड़वार-रतसर मुख्य मार्ग पर बड़सरी चट्टी पर रविवार की देर शाम को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के धक्के से एक बालिका की मौत हो गई।जिससे स्वजनों में कोहराम मच गया।थाना क्षेत्र के झंगही गांव निवासी परी तिवारी(7)वर्ष पुत्री अविनाश तिवारी अपने परिवारी जनों के साथ गांव से बड़सरी चट्टी पर किसी कार्य हेतु आयी थी।चट्टी पर सड़क किनारे खड़ी थी कि गड़वार की तरफ से तेज रफ्तार जा रहे स्कॉर्पियो ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे परी दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।स्वजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल गड़वार ले गए जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं स्कार्पियो चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा। अविनाश तिवारी की दो बेटियों में बड़ी बेटी परी चौथी में पढ़ती थी। मौत की खबर सुनकर मां किरन देवी सहित स्वजनों का रोते-रोते बुरा है। इनका पूरा परिवार पटना में रहता है,दो दिन पूर्व गांव पर आया था।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments