Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

होमगार्ड के अवकाश ग्रहण करने पर होमगार्ड को दी गई विदाई

 



रेवती (बलिया) स्थानीय थाना प्रांगण में रविवार के दिन होमगार्ड वृन्दानन्द राम निवासी गांव भोजछपरा का कार्यकाल पूरा होने के पश्चात अंगवस्त्र आदि के साथ विदा किया गया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एसआई प्रभाकर शुक्ल ने कहा कि अपनी पूरी नौकरी में कर्तव्य निष्ठ होकर वृंदा जी ने निरन्तर ड्यूटी किया।





 पूरे जीवन स्वस्थ रहते हुए तथा अभी भी स्वस्थ अवस्था में ही विदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि इनका आगे का जीवन स्वस्थ तथा खुशहाली में व्यतीत होवे।इस अवसर पर बीओ होमगार्ड जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ सूर्य प्रकाश पाण्डेय,जितेन्द्र कुमार,शत्रुघ्न कुमार,सुशील कुमार गुप्ता,धर्मनाथ सहित थाना से संबंधित सभी होमगार्ड उपस्थित रहे।


पुनीत केशरी

No comments