दहताल में डूबने से प्रौढ़ व्यक्ति की मौत
रेवती (बलिया) कस्बे के वार्ड नं 15 निवासी 50 वर्षीय दीनानाथ साहनी की रविवार की देर सायं नगर से सटे दहताल में मछली मारते समय डूबने से मौत हो गई।
दीनानाथ नाव पर बैठ कर दह में जाल लगा रहे थे। इसी दौरान पानी में गिर गए । आस पास मौजूद दूसरे लोगो ने उन्हें पानी से बाहर निकाला तथा एक निजी चिकित्सालय में लाए। जहाँ चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के शादी शुदा दो लड़के व दो लड़कियों सहित कुल छ बच्चें है। पत्नी भागमनी देवी का रोते रोते बुरा हाल है।
पुनीत केशरी
No comments