ठंड व गलन से जन जीवन प्रभावित
रेवती (बलिया) अचानक मौसम में एकाएक हुए बदलाव के चलते शुक्रवार को सुबह से शाम तक कोहरे व गलन की वजह से जन जीवन प्रभावित रहा। ठंड बढ़ने से बाजार में दिन भर में सन्नाटा पसरा रहा। सरकारी व प्राईवेट विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति और दिनों की अपेक्षा कम रही। सड़को पर वाहनों का आवागमन सामान्य रहा। अभी कही अलाव की व्यवस्था नही हो पाई है। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने बताया कि ठंड को देखते हुए सायं से नगर पंचायत के बस स्टैंड सहित विभिन्न वार्डों व बाजार में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments