न करनी पड़े शादी इसलिए गला रेत कर कुएं में फेंक दिया शव
जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के उकनी गांव में गला काटकर की गई 23 वर्षीय युवती की हत्या मामले में पुलिस ने एक युवक को गिफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार कथित प्रेमी ने युवती की हत्या को अंजाम देकर कुएं में फेंक दिया था।
बृहस्पतिवार की सुबह उकनी गांव के किनारे खेतों की सिंचाई करने के लिए लगे ट्यूबवैल में पूजा (23) की लाश पाई गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को जब बाहर निकाला तो युवती का गला धारदार हथियार से रेता गया था। काफी देर पहचान नहीं हो सकी ।दोपहर में पूजा के पिता जखनियां पवांरा निवासी हौसला प्रसाद ने थाने पर आकर अपनी बेटी की पहचान की और अपने एक रिश्तेदार के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह का कहना है कि लड़की से उसके एक रिश्तेदार से चार साल सम्बन्ध था। लड़की लगातार शादी के लिए दबाव डाल रही थी।शादी न करनी पड़े इसलिए उसके रिश्तेदार ने अपने सहयोगी के साथ पूजा को रात में गाड़ी पर बैठाकर ले आया और रास्ते में गला काटकर हत्या और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उकनी गांव के एक कुंए में डालकर फरार हो गये।पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें वकील नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश डाल रही है।
By-Dhiraj Singh
No comments