जानें इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड जीत का श्रेय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किसको दिए !
बलिया : तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत का श्रेय सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व इन राज्यों के प्रबुद्ध जनता जनार्दन को दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भी समर्पित भावना से इन राज्यों में अपना योगदान दिया है। जिसके चलते भाजपा को बम्पर बहुमत मिली है। सांसद ने तेलंगाना राज्य में भी भाजपा के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया है कहा है की आने वाले दिनों में दक्षिण के राज्यों में भी भाजपा की सरकारें बनेंगी। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में पूरे देश में भाजपा का परचम लहराएगा रहा है।
By- Dhiraj Singh
No comments