मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली जीत, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, पटाखें फोड़े बांटी मिठाई
रेवती (बलिया) म.प्र., राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में भाजपा को विधानसभा चुनावों में मिलीं जीत पर कार्यकर्ताओं में चहुंओर खुसी फैल गई। रेवती भाजपा कैंप कार्यालय पर जय श्रीराम के जयकारे के साथ मोदी,योगी जिन्दाबाद के जमकर नारे लगे। पटाखें फोड़े तथा एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।
मंडल अध्यक्ष रेवती सतेन्द्र सिंह ने कहा कि यह मोदी जी के करिश्माई व्यक्तित्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं की जीत बताया है। भाजयुमो जिला महामंत्री अर्जुन सिंह चौहान ने यह सनातन की जीत है। भाजपा नेता अभिज्ञान तिवारी ने कहा है कि यह मोदी की कल्याणकारी योजनाओं की जीत है। मुकेश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस की नकरात्मक राजनीति के चलते भाजपा को भारी जीत मिली है। इस दौरान अजय वर्मा, धनंजय केशरी,टिंकू पांडेय, विनोद साह, मुन्ना केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments