Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगवा में मनाई गई शिक्षक व सामाजिक चिंतक साधु चरण पाठक की पुण्यतिथि



दुबहर(बलिया) क्षेत्र के नगवा गाव स्थित हरलाल छपरा में शिक्षक एवं सामाजिक चिंतक रहे साधु चरण पाठक की 28वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर मनाई गई। जहां उपस्थित लोगों ने उनके के तैलिए चित्र पर माल्यार्पण करते हुए  श्रद्धांजलि अर्पित की । 

इस मौके पर नगवा के पूर्व प्रधान चंदकुमार पाठक ने कहा कि साधु चरण बाबा में एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण मौजूद थे । उनका आचरण समाज के लिए अनुकरणीय है । जो जीवन पर्यंत समाज तथा गांव के लोगों को अपना कुटुंब समझते रहे। उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व समाज में जिन्दा रखने के लिए उनके नाम पर विद्यालय संचालित करने के लिए उनके परिवार के लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । 

 इस मौके पर राधाकृष्ण पाठक, राधेश्याम पाठक, के के पाठक, प्रदीप पाठक, लालू पाठक, हरिशंकर पाठक, आत्मा तिवारी,राकेश पाठक, त्रिभुवन पाठक, रमन पाठक, अजीत पाठक, मनीष पाठक, विनोद पाठक, बब्बन विद्यार्थी, खन्नु सहित अनेक लोग मौजूद रहे है।



रिपोर्ट : -नितेश पाठक

No comments