स्कूल के बच्चो ने सड़क सुरक्षा अभियान की निकाली रैली
मनियर, बलिया। प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर के बच्चों द्वारा बुधवार के दिन सड़क सुरक्षा अभियान की रैली निकाली। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिंह व मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह व स्कुल के प्रबन्धक पराशरमुनी पाल ने ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली विद्यालय प्रांगण से निकली जो देवापुर ,नवका बाबा ढाला होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची वहां से फिर वापस होकर स्कुल पर पहुची । रैली में बच्चे द्वारा नारे लगा जा रहे थे।कि दुर्घटना से रखनी दूरी है ,तो हेलमेट सबसे जरूरी है। चलाएं आप कभी भी वाहन,तो यात्रा के दौरान करे याता यात नियमों का करें पालन ।रहो हमेशा सावधान, दुर्घटना ले लेता है प्राण। लापरवाही से वाहन न चलाएं, अपना और अपने परिवार का जान बचाएं आदि। रैली में प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिंह, मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह , विद्यालय प्रबंधक पराशर मुनिपाल ,अध्यापक गण चंद्रमा मिश्रा ,देवेंद्र वर्मा,वीरेन्दर सिह , नीरज कुमार, ललन गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments