Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में टैगोर हाउस विजेता तथा पटेल हाउस रहा उपविजेता

 


 रेवती (बलिया) मनस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में चार हाउसों में टैगोर हाउस विजेता तथा पटेल हाउस उप विजेता रहा। कलाम हाउस तथा सुभाष हाउस क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर रहा। 

इस प्रतियोगिता में कबड्डी,खो खो,100 मीटर का रिले रेश, पिरामिड, परेड, हाई जम्प, बैडमिंटन, बास्केटबॉल,कैरम आदि खेलों में बच्चों ने अपने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के कुशल संचालन में कैप्टन आर्यन , प्राची गुप्ता,नीतिश सिंह, साक्षी सिंह, हाउस इंचार्ज प्रशांत यादव,आशा मिश्रा, प्रदीप पांडेय, श्रीमती चंचल सिंह, विकास कुमार का सक्रिय सहयोग रहा। 

इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जन नायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय के सेकेट्री डा. विवेक सिंह ने दीप प्रज्वलित व मशाल जलाकर किया। विद्यालय के प्रबंधक डा. अरूण प्रकाश तिवारी, निदेशक सुदेश उपाध्याय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान रंजीत तिवारी, कमलेश चौबे, जया पांडेय,राजन पाल, बसंत पाल,सतीश गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य चंद्रमोहन मिश्र ने उपस्थित  समस्त आंगन्तुकों के प्रति  आभार व्यक्त किया।


पुनीत केशरी

No comments