बलिया में खेत मे सिंचाई कर रहे व्यक्ति की डूबने से मौत
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के आवाया गांव के सामने शनिवार को दोहरी घाट सहायक पंप कैनाल तुर्तिपार से खेत में नहर से पानी चला रहे एक व्यक्ति नहर में उस समय गिर गया जब वह नहर के पानी को रोकने के लिए उसमें बोरी डालने का प्रयास कर रहा था। इस घटना में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद लोगो ने इसकी तत्काल सूचना पंप कैनाल के संचालक को देकर नहर को बंद कराया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।इसके बाद परिजनों के अलावे लोगों ने नहर में उसकी खोजबीन जारी रखी। फरसाटार और जाहिदपुर गांव के झहता साइफ के करीब उसका मृत हालत में शव पाया गया।
उभांव थाना क्षेत्र के आवाया गांव निवासी अनिल राजभर ने बताया की मेरे पिता छोटेलाल राजभर (55)शनिवार को नहर से खेत की सिंचाई करने के लिए घर से निकल गए और खेत में पहुंचकर दोहरीघाट सहायक पंप कैनाल तुर्तिपार से खेत में नहर से खेत की फसलों की सिंचाई करने लगे। शनिवार की साय नहर का पानी बोरिया के सहारे बंद कर रहे थे उसी समय उनका संतुलन बिगड गया और नहर में गिर गए। नहर में गिरे छोटेलाल की खोज उसके परिजनों सहित लोगों के अलावे पुलिस ने भी खोजबीन जारी रखा। काफी प्रयास के बाद घटना स्थल से लगभग चार पांच किमी दूर फरसाटार व जाहिदपुर गांव के बीच झगहता साइफन के करीब उसका मृत अवस्था में उसका शव पाया गया।
By- Dhiraj Singh
No comments