डीजे संचालक एवं कोचिंग संचालकों के संग पुलिस ने की बैठक
गड़वार(बलिया): थाना प्रांगड़ में क्षेत्र के समस्त कोचिंग संचालकों और डीजे संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल ने कोंचिग संचालकों से कहा कि आप कोंचिग में पढ़ाई करने वाली छात्रों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न कानूनों व टोल फ्री नम्बरों 1076,1090,181,112 के बारे में छात्राओं को जानकारी दें व उन्हें आत्म सम्मान, सुरक्षा,सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करें।कोंचिग सेंटर के आसपास के वातावरण को शांत बनाए रखने के लिए स्वयं के स्तर से भी निगरानी करें।प्रभारी निरीक्षक ने सख्त रूप से चेताते हुए कहा कि कोंचिग सेंटरों के बाहर भटकने वाले मनचलों जिससे कि छात्राओं को परेशानी होती है,ऐसे मनचलों पर कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।पुलिस टीमें अलग अलग क्षेत्रों में कोंचिग सेन्टरों के बाहर पहुंचकर मनचलों पर कार्यवाई करेगी।साथ ही छात्राओं को भी इसे लेकर जागरूक किया जाएगा जिससे कि वह ऐसी घटनाओं का विरोध कर सकें और शिकायत कर उन्हें सबक सीखा सके। कहा कि किसी भी सूरत में महिला सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले मनचलों, अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं डीजे संचालकों को भी चेताया कि वह सरकारी मानकों के अनुसार तय डेसीबल में ही डीजे बजाएं।जो ऐसा नहीं करता है उसे भी बख्सा नहीं जाएगा।इस मौके पर तमाम कोंचिग व डीजे संचालक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments