शिक्षक नेता ने बकाया वेतन भुगतान की डीआईओएस से की मांग
रेवती (बलिया)।माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के पूर्व जिलामंत्री व नागेश्वरी देवी इण्टर कालेज छेड़ी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा ने बताया कि मेरे तथा हाईस्कूल केवटलिया दो विद्यालयों का नवम्बर का शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियो का वेतन डीआईओएस ने अनावश्यक रुप से वापस कर दिए है। जबकि उक्त दोनो स्कूलो में वेतन अनुदान अधिनियम 1971 के तहत सन् 1998 से अक्टूबर तक का वेतन आहरित होता रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोर्ट के जिस आदेश का हवाला दिया जा रहा है उस आदेश से दोनो स्कूल प्रभावित नही हो रहे है। ओझा ने कहा कि डीआईओएस के उक्त कार्यवाही के चलते पुराने शिक्षको के साथ ही आयोग से चयनित होकर आए नए शिक्षको का भी वेतन प्रभावित है। शिक्षक नेता ने डीआईओएस से मांग कि है कि शिक्षको का नवम्बर माह का बकाया वेतन का भुगतान तत्काल कराया जाय।
पुनीत केशरी
No comments