Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नूरपुर, जनऊपुर में लाभार्थियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र


रतसर (बलिया) शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड गड़वार के ग्राम पंचायत नूरपुर,जनऊपुर में लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांव व शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ना है। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना से संबन्धित लगाए गए विभिन्न स्टालों को जनमानस ने देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर डा० देवेन्द्र यादव,एडीओ आइएसबी अनिल सिंह,एडीओ एजी रवि यादव, एडीओ पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी,ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण यादव, क्षेत्रीय लेखपाल राजू गुप्ता,जिला प्रोबेशन अधिकारी,प्रधान विक्रमा वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments